cleaning campaign : पार्षद कुसुम गोयल ने हाथों में झाड़ू लेकर चलाया सफाई अभियान

cleaning campaign :  गाजियाबाद। कौशाम्बी के सेंट्रल पार्क में रविवार को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें कौशाम्बी पार्क क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसमें योगा क्लास के सभी सदस्यों ने भी अपना योगदान दिया। सभी ने मिलकर सफाई अभियान में पार्क के कोने-कोने को साफ किया। कार्यक्रम में स्थानीय निगम पार्षद कुसुम गोयल व निवर्तमान पार्षद डॉक्टर मनोज गोयल हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की।

cleaning campaign :

पार्षद कुसुम गोयल ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के लिए गांधीजी ने तीन आयामों की कल्पना की थी जिनमें एक स्वच्छ मस्तिष्क, एक स्वच्छ शरीर और स्वच्छ परिवेश शामिल है। स्वच्छता की पहल में हमारे युवाओं को आगे बढ़कर अपना योगदान देना होगा। तभी हमारा शहर और क्षेत्र स्वच्छ एवं सुंदर बनेगा।
स्वच्छ भारत निर्माण की शुरूआत लोगों को अपने घरों से करनी होगी।

यह भी पढ़ें:- India & Britain : भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता पर सोमवार से शुरू बातचीत

cleaning campaign :

यहां से शेयर करें