दसवीं के छात्र नहीं पढ़ पाएंगे लोकतंत्र, एनसीईआरटी ने हटाया चैप्टर

कभी इतिहास तो कभी राजनीतिक विज्ञान की किताबों में बदलाव किया जा रहा है। कोई चैप्टर हटा दिया जाता है तो कोई जोड़ दिया जाता है। इस बार राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी ने कक्षा 10 की नई किताबों से पीरियोडिक टेबल के साथ-साथ लोकतंत्र और विविधता का पूरा चैप्टर हटा दिया है। इस चैप्टर में लोकतंत्र की चुनौतियां पर पूरा अध्याय था और राजनीतिक दलों का पूरा पेज दिया हुआ था, लेकिन अब कक्षा 10 के छात्र लोकतंत्र के बारे में बहुत ज्यादा नहीं पढ़ पाएंगे।

यह भी पढ़े: G-20 Summit:सीईओ ने कसे अफसरों के पेंच, लापरवाही करने पर मिलेगी सजा!

एनसीईआरटी का कहना है कि कोविड-19 को देखते हुए छात्रों पर पढ़ाई का बोझ कम करने के उद्देश्य से इस फैसले को लिया गया है। विज्ञान की किताब से हटाए गए विषयों में पर्यावरण स्थिरता और ऊर्जा के स्रोत के अध्याय भी शामिल हैं। इन अध्ययनों को हटाने को जरूरी बताते हुए कहा गया है, कि छात्रों पर बोझ नहीं पड़ेगा। हालांकि इन अध्ययन को आगे पढ़ सकते हैं मगर कक्षा 11 और 12 में इन विषयों को चुनना होग।
मालूम हो कि इससे पहले इतिहास की किताब से कई चैप्टर हटाए गए थे जिसमें मुगलों से संबंधित पढ़ाई की जाती थी और उससे ही छात्रों को जानकारी मिलती थी।

यहां से शेयर करें