महिलाओं की सुरक्षा के दावे फेल, युवती से अभद्रता फिर उठाकर ले जाने की धमकी

नोएडा में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का दावा करने वाली पुलिस विश्वसनीयता पर उस वक्त सवाल उठते हैं, जब महिलाओं को ही टारगेट किया जाता है। दुष्कर्म की घटनाएं तो लगातार देखने को मिली रही है और शर्मसार कर देने वाली वारदात भी हो रही है। जब कुछ युवकों ने मिलकर युवती से अभद्रता की।

यह भी पढ़े : 7 साल बाद भी छात्र की मौत के कारण पता नही लगा पाई CBI, लगाई क्लोजर रिपोर्ट

वह किसी तरह से यहां से भाग निकली। आरोपियों ने उसे उठाकर ले जाने की भी धमकी दे डाली। यह सब उस वक्त हो रहा है जब पुलिस लगातार मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सशक्त करने की बात और दावा कर रही है। डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव लगातार महिलाओं के बीच जाकर अवेयरनेस फैलाने का दावा करती है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 126 में पीजी में रहने वाली एक युवती अपने दो मित्रों के साथ कहीं जा रही थी। उसी दौरान चार युवक पीछे से आए और उन्होंने इस युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसके दो मित्रों पर भी जानलेवा हमला किया गया।

यह भी पढ़े : politics:मौर्य-नंदी में बढी दूरियां,सीएम के सामने भी आपस में नही की बात

किसी तरह से वो यहां से भाग निकली। पीड़िता का आरोप है कि इन युवकों ने उसके बाल भी खींचे और उसके साथ हाथापाई तक कर डाली। उसे चोटें भी आई हैं पीड़िता ने अपने पीज मालिक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि मालिक की शह पर इन लड़कों ने उसके साथ बदसलूकी की है। पीजी में घुसकर इन लड़कों ने कहा अभी भाग जाओ कल तो हम लड़की को पीसी से उठाकर ले जाएंगे इज्जत लूट कर मार देंगे। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। जिसमें आकाश चैहान भूपेंद्र चैहान राहुल और आबिद को नामजद किया गया है।

 

यहां से शेयर करें