1 min read
गुरुगोविंद सिह के साहबजादे की शहादत दिवस पर निकाला नगर कीर्तन
shikohabad news : नगर में सादगी के साथ सिख समुदाय के लोगों ने गुरुगोविंद सिह के साहबजादे की शहादत नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर कीर्तन कटरा बाजार से आरंभ होकर पक्का तालाब, तहसील तिराहा , स्टेट बैंक चौराहा होता हुआ बड़ा बाजार गुरुद्वारे पर जाकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान नगर कीर्तन का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया ।
shikohabad news
गुरुवार को गुरु गोविंद सिंह के साहबजादे की शहादत की याद में सिख समुदाय के लोगों ने नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन कटरा बाजार गुरुद्वारा से शूरू होकर कटरा बाजार, पक्का तालाब, तहसील तिराहा, नारायण होटल, स्टेट बैंक तिराहा, बड़ा बाजार होता हुआ तिदरी स्थित गुरुद्वारे पर जाकर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जगह जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। नगर पालिका पर पालिका प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक हृदय राम यादव, पंकज जैन, अजीत कुमार , अतुल कुमार , नानक चन्द कश्यप, रजनीश कुमार , राजीव कुमार निगम सहित कई लोगों ने सभी का फलाहार देकर स्वागत किया। वहीं गोशाला पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगरध्यक्ष कुलदीप गुप्ता जोनू, अंशु गुप्ता के नेतृत्व में सभी का स्वागत किया गया।
shikohabad news
इस दौरान सिख समुदाय के लोग शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे। जिसमें सिख समुदाय के बड़ी संख्या में महिलाए, पुरुष शामिल थे। इस मौके पर डॉ संजीव माथुर, मनीष उर्फ लक्की अग्रवाल, नीटू मल्होत्रा, रामनरेश कटारा, महेंद्र मल्होत्रा, सरदार हरचरण सिंह चन्नी, सोनी गंभीर, सुरेंद्र सिंह मल्होत्रा, मोंटी मल्होत्रा, हीरा भाई, इंद्रजीत सिंह, अवतार सिह, प्रदीप सलूजा आदि मौजूद थे ।