नोएडा 25 दिसंबर सेक्टर 38A स्थित जीआईपी मॉल (GIP Mall) में क्रिसमस बड़े धूम धाम से मनाया गया, पूरे मॉल को क्रिसमस थीम से सजाया गया और संता और क्रिसमस ट्री की झांकियां प्रदर्शित की गई, दोपहर बाद सांता परेड निकाली गई जिसमें संता और उनके साथ बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर्स शामिल हुए।

हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों विशेषकर बच्चे संता की पोशाक पहनकर मॉल पहुंचे और वहां संता के साथ सेल्फी ली। देर शाम तक चले कार्यक्रम वा सांता परेड ने दर्शकों का मन मोह लिया।
यह भी पढ़े : Noida: महिलाओं के दावों से हिला प्राधिकरणः रिटायर्ड आईएएस की कौन सी पत्नी ओरिजिनल

