meerut news जनपद मेरठ की विशेष उखट कोर्ट में बुधवार को 10 करोड़ की जीएसटी चोरी के मामले में नोएडा की एक टीवी स्क्रीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से जुड़ी चीनी महिला और कंपनी के डायरेक्टर को पेश किया गया। दोनों को मंगलवार रात इंटेलिजेंस टीम ने नोएडा से गिरफ्तार कर मेरठ लाया था। कोर्ट में पेशी के दौरान महिला ने खुद को निर्दोष बताते हुए हंगामा किया और पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी की।
गिरफ्तार महिला की पहचान एलिस ली उर्फ ली तेंगली के रूप में हुई है, जो कंपनी में सिक्योरिटी कैशियर बताई जाती है। वहीं कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर विनय कुमार है। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने 2019 से लगातार गलत कैटेगरी में जीएसटी जमा करके करीब 10 करोड़ रुपये का कर चोरी किया है। आरोप है कि कंपनी ने विजुअल डिस्प्ले यूनिट पर 28 प्रतिशत जीएसटी की जगह मात्र 18 प्रतिशत का ही भुगतान किया और इस तरह 10 प्रतिशत टैक्स की हेराफेरी की।
विशेष अभियोजन अधिकारी लक्ष्य सिंह ने बताया कि कंपनी ‘टेंटेक लेड डिस्प्ले’ नोएडा स्थित है। इसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी विनय कुमार की है, जबकि 49 प्रतिशत हिस्सेदारी दो चीनी नागरिक हू ली और टैंग काई की बताई जाती है। इंटेलिजेंस टीम की जांच में सामने आया कि वर्ष 2019 से कंपनी लगातार जीएसटी चोरी कर रही थी।
बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान महिला ने मीडिया से बचने के लिए अपना चेहरा छिपाया और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। उसने अंग्रेजी और चीनी भाषा में शोर मचाते हुए कहा कि उसे केवल “चीनी होने की वजह से फंसाया जा रहा है। कोर्ट परिसर में भी उसने हंगामा किया। विशेष उखट दुर्गेश नंदिनी की अदालत ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया। अगली सुनवाई सोमवार को होगी।
meerut news

