नोएडा । बाल दिवस के मौके पर चैलेंजर्स ग्रुप के बच्चे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले जहां बच्चों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों की सराहना राष्ट्रपति द्वारा की गई। उन्होने संस्था की पीठ थपथपाई और आगे बढ़ने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित भी किया।
महामहिम ने अपने व्यस्त समय से 15 मिनट पाठशाला के उन बच्चों को दिए जो झुग्गी बस्तियों में रहते हैं। राष्ट्रपति द्वारा प्रोत्साहित किए जाने पर बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर की। इसके अलावा राष्ट्रपति ने संस्था द्वारा किए जा रहे सराहनीय कामों को लेकर अध्यक्ष प्रिंस शर्मा को इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। राष्ट्रपति ने कहा कि ये बच्चे आने वाले समय के लिए देश का भविष्य निर्मित करेंगे। इन्हें रास्ता दिखाने वाली ऐसी संस्थाओं को मैं नमन करती हूं। इन बच्चों का सहारा बनकर इन्हें आगे बढाने के लिए काम करने की जरूरत है। साथ ही संस्था के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने इस दौरान राष्ट्रपति को चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा किए गए छह वर्षों के कार्यों से अवगत कराया इस पर उन्होंने पूरी टीम की प्रशंसा की। इस दौरान चैलेंजर्स की पाठशाला की मुहिम प्लास्टिक लाओ, शिक्षा पाओ अभियान के अंतर्गत उन्हें वेस्ट प्लास्टिक से बना उपहार भेंट किए गया। उन्होंने इसकी सराहना करते हुए इस मुहीम को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए कहा। इस मौके पर गीतिका, अर्जुन, आलीशान, सलोनी, चांदनी मौजूद रहे।