Ghaziabad news : सेंट जेवियर्स हाई स्कूल व कम्युनिटी सर्विस क्लब ने गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने श्रमदान कर साफ-सफाई की व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्कूल के बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों व क्लब के सदस्यों ने आदित्य वर्ल्ड सिटी और वेब सिटी के विभिन्न चौराहों व सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की। वेव सिटी, लग्जरिया, सिटी अपार्टमेंट, अर्बन होम्स आदि के निवासियों ने भी अभियान में पूरा सहयोग दिया।
बच्चों ने लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है, बापू जी का एक ही सपना, स्वच्छ सुंदर हो भारत अपना आदि नारे भी लगाए।विद्यालय की प्रधानाचार्य सुधा मुरुगकर ने कहा कि हम यदि सफाई रखेंगे, तो रोग हमसे बहुत दूर रहेंगे। अत: हमें अपने घर व आसपास स्वच्छता का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
स्कूल की हेड मिस्ट्रेस कविता चौधरी ने कहा कि गांधी स्वच्छता को अपने जीवन शैली का एक अभिन्न अंग मानते थे। अत: सभी अपने घर व अपने आसपास के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखें।
Ghaziabad news :