हेल्थ व दंत चिकित्सा शिविर में बच्चों ने कराई जांच

Modinagar news : इनर व्हील क्लब मोदीनगर स्मार्ट ने बुधवार को डीजे कॉलेज व गिन्नी देवी पीजी गर्ल्स कॉलेज में हेल्थ एंड डेंटल कैंप का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज के प्राचार्य वंदना शर्मा ने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया।
क्लब की अध्यक्ष रेनू मित्तल ने बताया कैंप में डॉ जोशी, डॉ श्रेया बंसल, डॉ अपर्णा, डॉ वैश्णवी, डॉ नीलम के सहयोग से लगभग डेढ़ सौ बच्चों की जांच की गई। ट्रेसरार सारिका गर्ग, एडिटर ज्योति अग्रवाल, क्लब की सेक्रेटरी नीता महेश्वरी, मानसी गुप्ता, मीनू संजना, पारुल, आरती, रिचा मीनाक्षी, श्वेता मौजूद रही।

यहां से शेयर करें