जीआईसी नसीरपुर में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरा जलवा 

Firozabad news : पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर में भव्य सांस्कृतिक वार्षिक उत्सव जिला विद्यालय विद्यालय निरीक्षक डॉ. निशा अस्थाना के निर्देशन में मनाया गया ।  कार्यक्रम का शुभारंभ  सोमेंद्र सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित  माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । नाटक , डांस प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ शैलेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, सर्वेंद्र सिंह, शमशेर सिंह, जितेंद्र उपाध्याय, आकाश यादव, सोनी कुमारी, राजबहादुर, लाल सिंह, मधु, निशा सिंह आदि मौजूद रहे ।
यहां से शेयर करें