मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अंतरराज्यीय ई-बस सेवा का किया शुभारंभ

Chief Minister Rekha Gupta:

डीटीसी बेड़े में 100 ई-बसें शामिल, धौला कुआं से धारूहेड़ा तक अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू

प्रदूषण नियंत्रण पर सरकार की प्रतिबद्धता, दीर्घकालिक और प्रभावी उपाय लगातार लागू: सीएम

Chief Minister Rekha Gupta: नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली परिवहन विभाग (डीटीसी) के बेड़े में 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करते हुए धौला कुआं से हरियाणा के धारूहेड़ा तक अंतरराज्यीय ई-बस सेवा की शुरूआत की। इस अवसर पर परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि अंतर्राज्यीय बस सेवा से आम यात्रियों को राहत मिलेगी और निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी। प्रदूषण नियंत्रण के लिए हमारी सरकार लगातार दीर्घकालिक और प्रभावी समाधान लागू कर रही है। वर्तमान में दिल्ली में 3,400 इलेक्ट्रिक बसें संचालित हो रही हैं और सरकार का लक्ष्य आने वाले साल में पूरी बस फ्लीट को इलेक्ट्रिक बनाना है।

Chief Minister Rekha Gupta:

बसों का टाइमटेबल हुआ जारी
डीटीसी प्रतिदिन धौला कुआं से धारूहेड़ा रूट पर हर शिफ्ट में तीन बसें चलाएगा।
• धौला कुआं से प्रस्थान: सुबह 6:30, 7:00, 7:30 बजे और दोपहर 2:45, 3:15, 3:45 बजे।
• धारूहेड़ा से वापसी: सुबह 9:45, 10:15, 10:45 बजे तथा शाम 6:00, 6:30, 7:00 बजे।

प्रदूषण जांच केंद्रों की कमी होगी दूर
रेखा गुप्ता ने बताया कि शहर में प्रदूषण जांच केंद्रों की कमी के कारण कई वाहन बिना ‘प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र’ के चल रहे थे। इस समस्या के समाधान के लिए नंद नगरी, तेहखंड और बुराड़ी में नए ‘आॅटोमैटिक टेस्टिंग सेंटर’ स्थापित किए जा रहे हैं। इसके बाद वाहन चालकों को अपने वाहनों की जांच में आसानी होगी।

महिलाओं के लिए आएगा ‘पिंक कार्ड सिस्टम’
महिलाओं के लिए चल रही मुफ्त बस यात्रा सुविधा को और सुगम बनाने के लिए सरकार जल्द ही ‘पिंक कार्ड’ सिस्टम शुरू करेगी। इस कार्ड से महिलाएं एक बार स्वाइप कर पूरे दिन में कितनी भी यात्रा कर सकेंगी, जिससे बार-बार टिकट लेने की जरूरत नहीं रहेगी।

मेट्रो विस्तार और बस अड्डों का नवीनीकरण जारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार मेट्रो के चौथे चरण के कार्य को पूरा समर्थन दे रही है। इसके लिए बड़ा बजट तय किया गया है। साथ ही, सराय काले खां और आनंद विहार जैसे प्रमुख अंतर्राज्यीय बस अड्डों का नवीनीकरण आधुनिक तकनीक से किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक बसों के लिए सभी डिपो में चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं ताकि पूरे इलेक्ट्रिक बेड़े का संचालन सुचारू रूप से हो सके।

Chief Minister Rekha Gupta:

यहां से शेयर करें