जल्द शुरू वाली है यूपी में मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना,क्या हो सकते है फायदें…
उत्तर प्रदेश में जल्द ही मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना शुरू होने वाली है। इस योजना के फलस्वरूप कृषि के अलावा उघान,रेशम,सहकारिता, 100सोलरमण्डी आदि विभागों से जुड़ी योजनाओं व कार्यक्रमों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। उदाहरण के लिए प्रदेश में पंप लगाने की योजना बनाई है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से मिली मदद सिर्फ 80सोलरपंप लग पाए है।
बाकी बचे 20 सोलर पम्प इस नई मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना से लगवाए जाएंगे। यह योजनाए इस तरह से बनाई गई है कि कुछ विभागों के बजट से कटौती कर प्रदेश सरकार इस नई मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना को बजट देगी। चालू वित्तिय वर्ष के लिए केन्द्र से मिली मदद में 114.23 करोड़ रूपये की पहली किस्त का बजट मिला है।
अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इन जरूरतों की पूर्ति करने के लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल करने का फैसला किया है और जल्द ही मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना के नाम से योजना सामने आएगी। योजना का प्रस्ताव तैयार हो गया है। इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। उत्तर प्रदेश केन्द्र की मदद मिलने के बावजूद अब अपनी खेती किसानों के लक्ष्य अधूरे रह जाने का रंज नहीं रहेगा।