meerut news मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इन वाहनों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधिया के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यकम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिसमें सारथी वाहन समुदाय में जागरूकता के लिए भेजे जा रहे हैं। इन वाहनों के माध्यम से आम जनमानस को परिवार नियोजन के फायदे बताकर उसके प्रति जागरूक किया जाएगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांति प्रसाद ने बताया कि परिवार नियोजन के विषय में समुदाय के लोगों को जागरूक करने के लिए त्रिमासिक अंतराल पर सारथी वाहनों का संचालन किया जाएगा। इन वाहनों के माध्यम से परिवार नियोजन की आवश्यकता, परिवार नियोजन के साधनों, महिला एवं पुरुष नसबंदी के फायदे तथा इसके लिए लाभार्थी को दी जाने वाली धनराशि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
शुभारंभ पर ये रहे मौजूद
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प.क.) डॉ. कांति प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीन गौतम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, डॉ. रक्षित, अर्बन हेल्थ कॉर्डिनेटर राजीव त्यागी, जिला सहायक शोध अधिकारी अरविन्द कुमार, सहायक शोध अधिकारी रामनारनयण, सी.सी.पी.एम. विनोद कुमार, राकेश कुमार, प्रतिनिधि जेएसआई अलताफ अली, बब्बन शुक्ला, मो. अजहर, योगेश महेशवरी, एफपी लोजिस्टिक प्रबंधक हुसैन अहमद, कुलदीप यादव मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

