पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर आज पुलिस अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में चल रहे त्यौहारों के देखते हुए लगने वाले पाण्डालों एवं समारोह में फायर सेफ्टी के इन्तजामों का मुआयना किया। नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चन्दर ,एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी-अरूण कुमार व एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा, एसीपी द्वितीय सुशील कुमार ने पुलिस बल के साथ कालीबाडी, जलवायु विहार, स्टेडियम में भ्रमण कर फायर सेफ्टी के सुरक्षा इंतजाम देखे।
भ्रमण के दौरान कार्यक्रमों को आयोजित कराने वाली कमेटी,संस्था को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये और मानक के अनुसार सभी सुरक्षा के इन्तजामों को पूर्ण कर ही कार्यक्रम को कराया जाये। किसी भी प्रकार की लापरवाही के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। पुलिस जगह जगह इसलिए चैकिंग कर रही है ताकि अनहोनी से निपटा जा सके।