रोजमर्रा की जिंदगी में बदलावः इलेक्ट्रिक गाड़ी मंहगी, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता

1 जून यानी आज एक आम जिंदगी में कुछ बदलाव हो गए है। आईए जानते है क्या क्या बदलाव हुए है। पहला बदलाव आज से इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना महंगा हो गया है। इसके अलावा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों घटाया गया है। विस्तार से बताते है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में करीब 83.50 रुपए तक की कटौती की गई है। कटौती के बाद दल्लिी में दाम 1856.50 रुपए से घटकर 1773 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में पहले के 1960.50 रुपए के मुकाबले अब 1875.50 रुपए चुकाने होंगे। वहीं मुंबई में पहले यह 1808.50 रुपए का मलिता था, जो कि अब 1725 रुपए का मिलेगा। चेन्नई में 2021.50 रुपए से कीमत घटकर 1937 रुपए रह गई है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हैवी इंडस्ट्रीज मंत्रालय ने 19 मई को एक नोटिफिकेशन जारी कर टू व्हीलर पर फेम-2 की सब्सिडी मौजूदा 15,000 रुपए प्रति किलोवॉट से घटाकर 10,000 रुपए प्रति किलोवॉट करने और अधिकतम सब्सिडी की सीमा 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इसी के चलते इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना जून से महंगा होने जा रहा है।

यह भी पढ़े : कस्तूरबा नगर में चला बुलडोजर:बड़ी संख्या में पुलिस बल को देख विरोध नहीं कर सकी लोगों की भीड़

 

देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने अपने पॉपुलर एथर 450 के दाम को बढ़ा दिया है। कंपनी के अनुसार आज से इस स्कूटर के लिए 32,500 रुपए एक्स्ट्रा चुकाने होंगे। अभी इसकी शुरुआती कीमत ₹98 हजार है। उधर, अब आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन देखने और घूमने की सुविधा पांच के बजाए हफ्ते में 6 दिन के लिए उपलब्ध होगी। मंगलवार से रविवार तक सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 4 बजे के बीच राष्ट्रपति भवन का दौरा सात टाइम स्लॉट में किया जा सकता है। लोग शनिवार को राष्ट्रपति भवन में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकेंगे।
वहीं बैंकों में करोड़ों रुपए की राशि लावारिस पड़ी हुई है। इन पैसों को इनके मालिक या वारिस तक पहुंचाने के लिए 1 जून से आरबीआई कैम्पेन चलाने जा रही हैं। जिसका नाम है 100 दिन 100 पे। इस अभियान के तहत बैंक 100 दिन में टॉप 100 लावारिस पड़े पैसों को उनके मालिक तक पहुंचाने का काम
एलपीजी के अलावा तेल कंपनयिों ने एटीएफ की कीमत में भी कटौती की है। 1 किलोलीटर एटीएफ के दाम 6,600 रुपए तक घट गए हैं। दल्लिी में एटीएफ की कीमत गरिकर पहले के 95,935.34 रुपए के मुकाबले गरिकर 89,303.09 रुपए हो गई है।

यहां से शेयर करें