चैलेंजर्स ग्रुप ने कुछ इस तरह मनाया स्थापना दिवस, जानें पूरी कहानी
नोएडा। सेक्टर 21a नोएडा स्टेडियम शीरोज कैफे पर चैलेंजर्स ग्रुप ने अपना 6वां स्थापना दिवस सुकमा में शहीद हुए जवानों को याद करके मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति पुलिस उपायुक्त हरीश चन्दर एवं वरिष्ठ अतिथि शैलेन्द्र बाहदुर (जिला समाज कल्याण अधिकारी), मंजू शर्मा (मजिस्ट्रेट, जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, आगरा) एवं अशोक श्रीवास्तव (एडमिन एक्टिव एनजीओ) दीप प्रज्वलित करके किया। इस बाद अतिथियों व मंडल से गीतिका ने संस्था की वार्षिक पत्रिका “संघर्ष 2023” का विमोचन किया।
मंच का संचालन करते हुए चैलेंजर्स ग्रुप अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने सदस्यों को उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद दिया और समर्पण ईमानदारी के साथ समाज की सेवा जारी रखने के महत्व पर जोर दिया।
यह भी पढ़े : पुलिस की पाठशाला: छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
डीसीपी हरीश चन्दर ने चैलेंजर्स ग्रुप के कार्यों की तारीफ करते हुए देश के युवाओं को एकजुटता का संदेश दिया। पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान अनुभव अग्रवाल (सीईओ, रैली ट्रिप), ज्ञान चाँद (सीईओ सॉफ्ट इमेजिन), रंजन तोमर, नीलिमा, पियूष, शुभम, वैष्णवी, नीतू, समीक्षा, सचिन गुप्ता, रामांशु आदि मौजूद रहे।