shikohabad news : शुक्रवार को दूसरे दिन भी विकसित भारत संकल्प यात्रा नगर में घूमी । इस दौरान दो स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। मैनपुरी रोड स्थित पानी की टंकी के निकट तथा एटा तिराहा पर कार्यक्रमों को नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद द्वारा कराया गया । कार्यक्रमो में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम में बुलाकर उनको मिलने वाले लाभों का फायदा दिया गया तथा लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए। कई लोगों को उज्जवला योजना की दूसरी किस्त के चैक तथा गैस चूल्हा वितरित किये, जिसमे रामबेटी, संगीता , पूजा, नीलम देवी, रूबी, गुड़िया यादव, सपना देवी आदि थी ।
शिकोहाबाद शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे दिन भी कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित कराए गए कार्यक्रम में जहां योजनाओं की जानकारी देने के साथ केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।
shikohabad news
सरकारों द्वारा लोगों को दिया जा रहा है विभिन्न योजनाओं का लाभ – रानी गुप्ता _
कार्यक्रम के दौरान शिकोहाबाद पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता ने कहा कि आज केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकारों द्वारा लोगों, महिलाओं को काफी योजनाओं का लाभ देने का काम किया जा रहा है। पीएम मोदी द्वारा आजादी के शताब्दी वर्ष पूरा होने तक देश को विकसित देश बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत सह संयोजक राजीव गुप्ता, पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, पालिका के कार्यालय अधीक्षक हृदयराम यादव, लिपिक सरिता सिंह , रजनीश कुमार, स्वाती, आर्यन गैस एजेंसी के स्वामी सुनील कुमार यादव, अतुल कुमार यादव , आमिर खान, सभासद माधुरी भारद्वाज, सभासद सनी यादव के अलावा बीजेपी नेतागण आदि मौजूद रहे ।