नोएडा सीईओ का फरमान कुछ भी करो, कैसे भी करो बस बकायदार बिल्डरों से वसूली करो

नोएडा । नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने शुक्रवार को प्राधिकरण  में 60 ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं के सापेक्ष में 2600 करोड़ की वसूली एवं वायर की समस्याओं को लेकर 24 बिल्डरों के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान एवं बकाया राशि की वसूली के निर्देश अधिकारियों को दिए, साथ ही नोएडा प्राधिकरण के बाहर ऐसे बकायेदारों के नोटिस चस्पा करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : Greater Noida:पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पौधारोपण आवश्यक: अमित शाह

 

नोएडा प्राधिकरण के बाहर बकायेदारों के नोटिस करें चस्पा
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने अपने समकक्ष अधिकारियों के अलावा 24 बिल्डरों के साथ शुक्रवार को बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि जिन बिल्डरों एवं आवंटियों द्वारा भूखंड के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है, ऐसे बिल्डरों को डिफाल्टर घोषित कर उनसे बकाया राशि वसूल की जाए तथा वायरस की समस्याओं का समाधान कराया जाए।  सीईओ ने कहा कि ऐसे बकायदाओं के खिलाफ प्राधिकरण के गेट पर नोटिस चश्पा किया जाए और ए ओ ए को फ्लैट विक्रेताओं द्वारा परिसर में निर्मित बिल्डिंग गुणवत्ता खराब पाई गई ,साथ ही बेसमेंट में पानी भराव आदि की समस्याओं को भी अवगत कराया गया ,जिन्हें समाधान करने के निर्देश दिए।

यहां से शेयर करें