Delhi News: आज यानी रविवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के सीईओ सीएम योगी के सामने पेश होंगे। दिल्ली में तीनों प्राधिकरण के कामकाज की समीक्षा बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि करीब साढे 11 बजे यह हाईलेवल बैठक शुरू हो जाएगी। बैठक में अध्यक्ष के रूप में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
किसानों के मुद्दों पर सीईओ पेश करेंगे रिपोर्ट
आज किसानों के मुद्दों को भी एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर भी मुख्यमंत्री के सामने रिपोर्ट पेश की जाएगी। आगामी प्रोजेक्ट को लेकर योगी आदित्यनाथ के सामने तीनों सीईओ चर्चा करेंगे।
बता दें कि तीनों प्राधिकरण के सीईओ दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। बैठक में तीनों प्राधिकरण के सीईओ के साथ लखनऊ के भी कुछ अफसर मौजूद होंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री के सामने औद्योगिक विकास, निवेश, जिले में चल रही परियोजनाओं और जमीन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।