नोएडा में डेंगू-मलेरिया रोकथाम को लेकर सीईओ की सख्ती, अधिकारियों को सौंपी गई विशेष जिम्मेदारियां

Noida News: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने मंगलवार को नोएडा शहर में डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए अधिकारियों के साथ जहां समीक्षा बैठक की। वहीं बैठक में संबंधित अधिकारी अलग-अलग क्षेत्र में तैनात किए गए हैं, जिनको डेंगू, मलेरिया की रोकथाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्ण करुणेश, ओएसडी महेंद्र प्रसाद, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल के अलावा महाप्रबंधक जल आरपी सिंह, महाप्रबंधक सिविल केके अरोड़ा, महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य एसपी सिंह, उपमाह प्रबंधक सिविल विजय रावल आदि मौजूद रहे। बैठक में डेंगू मलेरिया की समस्या की संभावना के ध्यान रखते हुए इसकी रोकथाम के लिए प्राधिकरण ने आवश्यक उपाय किए हैं।

नोएडा क्षेत्र के फोनरवा एवं आरडब्लूए अपने-अपने सेक्टरों एवं समिति के विभिन्न घरों में सर्वे करते हुए कुलर, खाली गमलों, टायर आदि उचित साफ सफाई कर जल भराव जहां होता है, वहां उसे रोकने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
नोएडा क्षेत्र के सभी गांवों एवं सेक्टरों में प्राधिकरण द्वारा पंपलेट के माध्यम से डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए अभियान चलाना तथा एंटी लार्वा का छिड़काव करने के निर्देश दिए।

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संजय कुमार खत्री अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को औद्योगिक एवं वाणिज्य क्षेत्र तथा वर्क सर्किल 6 से 10 तक के अंतर्गत सेक्टरों की जिम्मेदारी सौंप गई है ।

इसी तरह विशेष कार्य अधिकारी महेंद्र प्रसाद को वर्क सर्कल 1 से 5 तक के अंतर्गत आने वाले सेक्टरों की जिम्मेदारी सौंप गई है।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी को संस्थागत एवं स्कूल कॉलेज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्ण करुणेश एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल को  सर्किल 1 से 5 एवं 6 से 10 तक के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत गांव एवं सेक्टर में जल भराव की समस्या समाप्त करने एवं कुलर में पानी घास आदि हटवाना तथा गमले  की समस्या आदि की सफाई करने तथा डूब क्षेत्र में जल भराव वाले स्थान पर एंटी लार्वा छिड़काव करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: दादरी सीएचसी की इमरजेंसी व्यवस्था पर उठे सवाल डॉक्टर बोले- हमेशा रहती है साफ-सुथरी

यहां से शेयर करें