Noida Authority के सीईओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
Noida News । नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम (Noida Authority CEO Lokesh M) ने क्षेत्र के अधिसूचित क्षेत्र के किसानों द्वारा की जा रही पांच प्रतिशत आबादी एवं आबादी विनिमितकरण की समस्याओं को लेकर याकूबपुर गांव के बारातघर में करीब डेढ़ सौ किसानों के बीच बैठक कर उनकी समस्या सुनी और गांव का दौरा किया। उन्होंने कहा कि आबादी व आबादी विनिमितीकरण आदि समस्याओं को लेकर प्राधिकरण सुनवाई कर रहा है। जिसके लिए रोस्टर जारी किया गया है। सीईओ लोकेश एम ने अधिकारियों के साथ ग्राम का भ्रमण भी किया।
Noida News :
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम ग्राम याकूबपुर के बारातघर में करीब डेढ़ सौ किसानों की मौजूदगी में किसानों की समस्याओं को सुना, जिसमें कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तथा बच्ची समस्याओं का समयवध रूप से निस्तारण किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने किसानों की समस्याओं को रजिस्टर में लिखित में अंकित किया साथ ही सीईओ ने याकूबपुर का भ्रमण कर आबादी अभिलेख परखे साथ ही ग्राम वासियों को बताया कि आबादी की समस्या हेतु प्राधिकरण सकारात्मक कदम उठा रहा है।