Noida Authority। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम (Chief Executive Officer Dr Lokesh M) ने नोएडा क्षेत्र के जन स्वास्थ्य के कार्यों एवं वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जल भराव तथा नाले, नालों की सफाई कार्यो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपमाह प्रबंधक जन स्वास्थ्य एसपी सिंह, महाप्रबंधक विजय रावल, गौरव बंसल ,आरके शर्मा आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े : World Brain Health: स्वस्थ्य रहने के डाक्टरों ने बताए ये उपाय, जरूर पढ़े
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम का बृहस्पतिवार को सर्वप्रथम काफिला सेक्टर 18 अंडरपास से पूर्व स्थिति फुट ओवर ब्रिज के पास वर्षा ऋतु के पानी की जगह हेतु निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही ड्रेनेज पाइप लगाने के निर्देश दिए, इसके बाद सेक्टर 23 के समीप मुख्य नाले का सफाई कार्य ठीक से नहीं पाया गया, वहां सफाई कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सेक्टर 24 के समीप कुछ बच्चे खेलने मिले उन बच्चों को प्राइमरी स्कूल में दाखिला कराने के लिए उपमाह प्रबंधक सिविल को निर्देश दिए।
इसके बाद सीईओ का काफिला सेक्टर 12, सेक्टर 22 में समर विला स्कूल के सामने नाले का निरीक्षण किया ,तो वहां नाले में सिल्ट जमा मिली साथ ही नाले के बाहर भी सिल्ट पड़ी मिली। जिसके चलते उन्होंने संविदाकार पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए, इसके अलावा मोरना गांव में सीसी रोड सहित कई सेक्टरों का औचक निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।