Noida Authority CEO Lokesh M: उत्तर प्रदेश के 17 जिले इस वक्त बाढ़ की मार झेल रहे हैं। यूपी का सबसे हाईटेक जिला गौतमबुद्धनगर माना जाता है और नोएडा को उच्च श्रेणी में रखा जाता है। यही कारण है कि नोएडा-दिल्ली में नाममात्र हो रही बारिश के बाद भी सड़कों पर पानी भरा देखा जा सकता है। तेज बारिश के बाद नोएडा में सड़कों पर पानी न भरे इसके लिए अब प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम खुद कमान संभाल ली है। आज सुबह उन्होंने अलग अलग सेक्टरों में जाकर देखा कि यदि तेज बारिश होती है तो पानी कैसे निकलेगा। इसके अलावा सड़कों पर गंदगी ना हो इसके लिए भी उन्होंने प्राधिकरण के अफसरों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ के साथ डीजीएम सिविल विजय रावल, स्वास्थ्य विभाग के डीजीएम एसपी सिंह, डोरीलाल वर्मा, गोरव बंसल, आरके शर्मा आदि मौजूद रहे।