शहर को सुदंर बनाने वालों को सीईओ ने दिया सम्मान, जानिए क्या कहा
1 min read

शहर को सुदंर बनाने वालों को सीईओ ने दिया सम्मान, जानिए क्या कहा

Noida News। नोएडा प्राधिकरण शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सेवन स्टार रैंकिंग अर्जित करने हेतु प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में जन स्वास्थ्य विभाग, सिविल विभाग, उद्ययान विभाग सी और डी वेस्ट विद्युत एवं यांत्रिक विभाग से संबंधित शिकायतों के टार्बेट समाधान हेतु नोएडा प्राधिकरण द्वारा  ऐप शुरू किया गया है। नोएडा  एप पर आने वाली शिकायतों का समाधान प्राधिकरण के सुपरवाइजरों द्वारा टार्बेट रूप से किया जाता है, जिससे समस्त क्षेत्र में उचित सफाई सुनिश्चित की जा सके एप के माध्यम से सुपरवाइजर के कार्य की कुशलता भी आकी  जाती है और कार्य अनुसार अंक दिए जाते हैं। बुधवार को सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय के बोर्ड रूम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम (Chief Executive Officer Dr Lokesh M) ने सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सुपरवाइजरों को प्रशिक्षित पत्र देकर सम्मानित किया।  इसमें संदीप सेक्टर 31, मुकेश शर्मा ग्राम निठारी, काजल सेक्टर 31, प्रिंस सेक्टर 63, राधेश्याम ग्राम छपरौली मंगरौली, हरेंद्र सेक्टर 23 आदि को सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़ें: Noida Authority: गरीबों का पेट भर सके इसलिए प्राधिकरण कर्मियों ने दे दिया एक दिन का वेतन

यहां से शेयर करें