नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम ने ट्रैफिक सेल की रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित कर, कई अहम फैसलों पर मोहर लगाई। जिससे शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके। फिलहाल कई ऐसे बिन्दु है जहां पीक आवरर्स में जाम की स्थिति देखने को मिलती है।
इस सड़क पर रहती है जाम की स्थिति
बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम ने बताया कि एन एच 9 से सेक्टर 62, 63 के मध्य मुख्य प्रवेश मार्ग पर पीक आवर्स में लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने हेतु कंसल्टेंट द्वारा कई सुझाव दिए गए , जिसमें सेक्टर 62 ,सेक्टर 63 के मेरठ की तरफ आने वाले नोएडा प्रवेश द्वार पर लिफ्ट ट्रेन को चैड़ा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने के भी सीईओ ने निर्देश दिए।
प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने थ्री व्हीलर को दूसरी जगह शिफ्ट करने और उनके लिए स्टैंड बनाने के भी निर्देश दिए। उक्त स्थल पर प्रस्तावित जगह का ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए सेक्टर 62 की तरफ पढ़ने वाले सर्विस रोड का सही से उपयोग करने, कच्ची जग में इंटरलॉकिंग टाइल को सर्विस रोड के साथ लगाकर पैदल यात्रियों का निकालने के लिए वहां सौंदर्य करण करना, साथ ही एन एच 9 एवं एफ एन जी मार्ग के प्रवेश करने वाले लेने में लेफ्ट टर्न को चैड़ा करने के भी निर्देश दिए । साथ ही सर्विस रोड के वाहनों को मैन लाइन में प्रतिबंधित करने हेतु उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के कई निर्देश दिए।
ये अफसर रहे मौजूद
बैठक में नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महेंद्र प्रसाद, महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य एमपी सिंह, उपमाह प्रबंधक एनटीसी श्रीपाल भाटी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े : भाकियू भानू के संज्ञान पर सीईओ ने पार्क का कार्य कराया शुरू