सीईओ ने किया कई सेक्टरों का औचक निरीक्षण, सड़कों का निर्माण आदि कार्य करने के दिए निर्देश

Noida News: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने बृहस्पतिवार को नोएडा क्षेत्र के सेक्टर 93ए, 135 ,163 ,164 ,166, 168 आदि सेक्टर एवं हिंडन नदी पर निर्माण अधीन पुल व मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपमाह प्रबंधक सिविल विजय रावल एवं वर्क सर्किल 9 एवं 10 के समस्त कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।
सीईओ ने निरीक्षण के दौरान सेक्टर 93 ए और सेक्टर 135 पंचशील अंडरपास के निकट बहुत दुर्गंध आ रही थी। इस संबंध में जल एवं सीवर विभाग को दुर्गंध के आने का कारण पता लगाने हेतु यथाशीघ्र उसे दूर करने के निर्देश दिए ताकि राहगीरों को असुविधा का सामना ने करना पड़े।

इसके अलावा सेक्टर 93ए के पास एक्सप्रेसवे पर पहुंचे मार्ग को चौड़ा करने के निर्देश भी दिए।

सेक्टर 164 के निरीक्षण के दौरान रोड के कुछ कार्य लंबित पाए गए इस संबंध में रोड़ों की मरम्मत कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देशदिए।
इसके अलावा सेक्टर 166, सेक्टर 163 के रोड पर प्लान पूरे करने के निर्देश दिए इसके अलावा सेक्टर 166 के औद्योगिक भूखंडों को नियोजित करने हेतु नियोजन विभाग को भी दिशा निर्देश दिए। सेक्टर 1 68 के दौरान पाया गया कि यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने पर सुलोच गेट बंद होने के कारण क्षेत्र में पूरा है जल भराव हो जाता है इसके लिए सेक्टर 168 में एक पंप हाउस का निर्माण कराई जाने के निर्देश दिए। सेक्टर 146 एवं 147 के समीप इंडियन नदी के निर्माण पुल और पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को अवगत कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जीएसटी दरों में कमी से आम जनता और व्यापारियों को राहत

यहां से शेयर करें