लद्दाख को लेकर केन्द्र सरकार का बड़ा ऐलान, गृहमंत्री अमित शाह ने साझा की जानकारी
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही मोदी सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। अब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का भी ऐलान कर दिया गया है। आज भाजपा ने अपने उम्मदीवारों के नाम भी घोषित कर दिये है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां भी जोरों पर हैं। इस बीच लद्दाख को लेकर भी केंद्र सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज यानी सोमवार 26 अगस्त को एक बड़ा ऐलान किया है। इसके बाद हर किसी की नजरें लद्दाख पर टिक गई हैं। दरअसल अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लद्दाख को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। लद्दाख को लेकर मोदी सरकार की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है। इस कमद की जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है। अमित शाह ने लिखा- लद्दाख को समृद्ध और विकसित बनाने के लक्ष्य के बीच केंद्र सरकार ने पीएम मोदी के नेतृत्व में एक अहम फैसला लिया है। इसके तहत केंद्र शासित लद्दाख में अब पांच नए जिले बनाए जाएंगे। इस फैसले को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े : सपा गौतमबुद्ध नगर में मचा घमासान जिलाअध्यक्ष व महासचिव पर लगे गंभीर आरोप