सीडीओ ने एचपीसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट लोनी में एचपी सखी कार्यक्रम का किा शुभारंभ

ghaziabad news  नार्थ जॉन एचपीसीएल के जनरल मैनेज विलास मनी चंद्र एवं संदीप एलपीजी रीजनल आॅफिस एचपीसीएल के जनरल मैनेजर लोनी कुमार गुप्ता ने सोमवार को संयुक्त रूप से एचपीसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट लोनी में एचपी सखी कार्यक्रम का आयोजन किया।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने सोमवार को एचपी सखी कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में ग्रामीण उपभोक्ताओं को एलपीजी रीफिल और सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एमओयु पर एचपी डिस्ट्रीब्यूटर और और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की सखियों ने हस्ताक्षर किए व एवं उन्हें नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए हैं।
समझौते के तहत, वितरक एचपी सखी के रूप में चयनित सखियों को नियुक्ति करेगा, जो ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं तक एलपीजी सेवाएं पहुंचाने में सहयोग करेंगी।
साथ ही, एचपी सखी एलपीजी चूल्हों और अन्य उत्पादों की बिक्री में भी सहायता प्रदान करेंगी, जिससे एलपीजी की रीफिल और वितरण सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सखियों को आगे आकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार वह एचपी सखी बनकर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य एलपीजी पंचायतों, सुरक्षा क्लीनिकों, और निष्क्रिय ग्राहकों के लिए वित्तीय सहायता जैसी गतिविधियों के माध्यम से एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी लोनी, आईएसबी के सहायक विकास अधिकारी लोनी, ब्लॉक मिशन प्रबंधक लोनी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें