सीडीओ ने किया सोलर रूफटॉप प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

meerut news  मास्टर स्कूल आॅफ मैनेजमेंट कॉलेज, लोहियानगर में गुरुवार को सोलर रूफटॉप स्थापना संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नूपुर गोयल ने किया। यह कार्यक्रम ल्यूमिनियस कम्पनी के सीएसआर फंड, आॅस्ट्रेलिया की कम्पनी और आर्ट आॅफ लिविंग के संयुक्त सहयोग से शुरू किया गया है।
सीडीओ ने कहा कि युवाओं को रोजगार और स्वावलंबन से जोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों को नौकरी या स्वरोजगार उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच में 20 आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों का चयन किया गया है। इन्हें सौर ऊर्जा क्षेत्र में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आर्ट आॅफ लिविंग से जुड़े हरी लाठे ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक लाभार्थी को रोजगार से जोड़े जाने की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, कॉलेज के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि संस्थान ने कार्यक्रम हेतु नि:शुल्क परिसर उपलब्ध कराया है और लगातार सहयोग करता रहेगा। शुभारम्भ कार्यक्रम में कॉलेज निदेशक डॉ. सतेंद्र सिंह, ल्यूमिनियस कम्पनी की सीएसआर मैनेजर आराधना दूबे, यूपीनेडा मेरठ के परियोजना प्रभारी प्रमोद भूषण शर्मा, प्रोग्राम कोआॅर्डिनेटर मोहित सती, मास्टर ट्रेनर सुमेर सिंह एवं प्रदीप तोमर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने ऊर्जा संरक्षण और स्वच्छ पर्यावरण के लिए सौर ऊर्जा को भविष्य की आवश्यकता बताया और प्रशासन व सहयोगी संस्थाओं के प्रयासों की सराहना की।

meerut news

यहां से शेयर करें