सीडीओ ने 1 करोड़ से अधिक लागत वाली 301 परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दी सख्त चेतावनी

ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में वीरवार को सीएमआईएस पोर्टल पर दर्ज एक करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति और उनकी प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
अधिकारियों ने सीडीओ को अवगत कराया कि सीएमआईएस पोर्टल पर एक करोड़ से अधिक लागत वाली कुल 301 परियोजनाएं दर्ज हैं, जिन पर 22 कार्यदायी संस्थाएं कार्य कर रही हैं। इनमें से 151 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं जबकि 137 परियोजनाओं पर अभी कार्य जारी है। जुलाई माह में 14 परियोजनाएं निर्धारित समयसीमा से पीछे थीं, जबकि वर्तमान में ऐसी 13 परियोजनाएं हैं जो विलम्बित श्रेणी में दर्ज हैं। इन सभी पर तेजी से कार्य कराया जा रहा है ताकि इन्हें शीघ्र पूरा किया जा सके। विलम्बित परियोजनाओं में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, लोक निर्माण विभाग, एचएससीसी इंडिया लिमिटेड, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, सीएण्डडीएस एसयू-31, उत्तर प्रदेश जल निगम (रूलर), उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग गाजियाबाद, मेरठ व बुलन्दशहर गंगा नहर खण्ड तथा यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर की गंगा जल पेयजल योजना अब तक आरम्भ नहीं हो पाई है।

ghaziabad news

निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें कार्य: सीडीओ
सीडीओ अभिनव गोपाल ने कहा कि सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयान्तराल के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जो परियोजनाएं निर्धारित समय से पीछे चल रही हैं, उनमें अतिरिक्त श्रमिक लगाकर कार्य की गति तेज की जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी परियोजना का कार्य अनावश्यक रूप से विलम्बित नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित कार्यदायी संस्थाओं और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी और कारण बताओ नोटिस जारी किये जाएंगे।
कार्यदायी संस्थाएं ईमानदारी, पारदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें
सीडीओ ने कहा कि जनता को विकास कार्यों का लाभ समय पर मिलना चाहिए। इसके लिए अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि विकास परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हों और जिले की जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस समीक्षा बैठक में आईएएस अयान जैन, डीएसटीओ राजीव श्रीवास्तव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें