जिले की ग्राम पंचायतों में जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरा

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आॅपरेशन त्रिनेत्र योजना के लिए समिति गठित, कहा
Ghaziabad news : जिले की ग्राम पंचायतों में जल्द सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे। आॅपरेशन त्रिनेत्र योजना के तहत इसके लिए समिति गठित कर दी गई है। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बुधवार को आॅपरेशन त्रिनेत्र के तहत अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कार्यों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरों को कम कीमत के साथ सर्वोत्तम गुणवत्ता के सिद्धांत खरीदा जाए। आॅपरेशन त्रिनेत्र के तहत पंचायती राज विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों की विशेष विवरण निर्धारित करने के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी एवं एडीसीपी ट्रैफिक को नामित किया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और संख्या व स्थल का चयन ग्राम पंचायत की समिति के साथ-साथ जिम्मेवार ग्राम के तहत स्थापित पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के माध्यम से किया जाएगा। इन सीसीटीवी कैमरों की आॅनलाइन बोली प्रक्रिया के माध्यम से क्रय किया जाएगा। इसके लिए वित्तीय प्रबंध ग्राम पंचायतों में उपलब्ध वित्त आयोग की धनराशि से किया जाएगा। धनराशि के अभाव में समाज के संभ्रांत लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं,गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) एवं अन्य संगठनों द्वारा दान स्वरूप भी लगाए जा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 142 ग्राम पंचायतें है, इनमें से 23 ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जबकि 119 ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे है। इसके तहत प्रमुख चौराहे, तिराहे, पंचायत, स्कूल सहित अधिक भीड़ वाले क्षेत्र चयनित किए जाए। इसके साथ ही पुलिस, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करें। यह भी देखा जाए कि कुल कितने कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों का भी चयन किया जाए। जो कम कीमत के साथ सर्वोत्तम गुणवत्ता के कैमरे हो। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
बैठक में यह रहे मौजूद रहे
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक वीरेंद्र कुमार, मुख्य कोषाधिकारी पुष्पांजलि, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी अजय कुमार तायल, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें