CCTV Cameras: ट्रेनों में सुरक्षा बढाने के लिए डिब्बों तथा ईंजनों में लगाए जायेंगे कैमरे

CCTV Cameras:

CCTV Cameras: नयी दिल्ली: रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। रेल मंत्रालय ने रविवार को बताया कि यात्रियों की सुरक्षा बढाने के उद्देश्य से सभी 74 हजार डिब्बों और 15 हजार इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। प्रत्येक डिब्बे में चार सीसीटीवी कैमरे और इंजनों में छह कैमरे लगाऐ जायेंगे। ये कैमरे अत्याधुनिक होंगे और 100 किमी प्रति घंटे से भी अधिक रफ्तार में तथा कम रोशनी में भी उच्च गुणवत्ता वाली सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करायेंगे।

CCTV Cameras:


रेलवे के अनुसार यात्री डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रायोगिक परिणाम के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। कैमरों के लगने के बाद अपराधी और संगठित गिरोह की गतिविधियों पर लगाम लगेगी जो भोले-भाले यात्रियों का फायदा उठाते हैं।यात्रियों की निजता को कायम रखने के लिए कैमरे दरवाजों के पास सामान्य आवागमन क्षेत्र में लगाए जाएँगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शनिवार को एक बैठक में इंजनों और कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की है। बैठक में रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि उत्तर रेलवे के लोको इंजन और कोचों में इसके सफल परीक्षण किए जा चुके हैं। प्रत्येक रेलवे कोच में चार डोम सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँगे । इनमें से दो प्रवेश मार्ग पर और प्रत्येक लोकोमोटिव में छह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। इसमें लोकोमोटिव के आगे, पीछे और दोनों तरफ एक-एक कैमरा लगाया जायेगा। डिब्बों के सामान्य आवागमन क्षेत्रों में कैमरे लगाने का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा में सुधार करना है। निजता बनाए रखते हुए ये कैमरे शरारती तत्वों की पहचान करने में भी मदद करेंगे।

CCTV Cameras:

Public court: विधायक पंकज सिंह ने चार सेक्टरों में लगाया जनता दरबार, समस्याएं सुनीं 

यहां से शेयर करें