CBSE Board: 12वीं में साल में दो बार आयोजित कराई जाएंगी परीक्षाएं
बच्चों का तनाव कम करने के लिए योजना पर गंभीरता से मंथन कर रहा है सीबीएसई बोर्ड
CBSE Board: नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को साल में दो बार आयोजित करने की योजना के तहत बारहवीं कक्षा के लिए दूसरी बार परीक्षा जून में आयोजित की जा सकती है। अभी तक एक बार फरवरी-मार्च में परीक्षा का आयोजन किया जाता है। दरअसल अभी साल में दो बार परीक्षा आयोजन की योजना पर बोर्ड काम कर रहा है। इसे अमली जामा पहनाने में समय लगेगा। यह व्यवस्था वर्ष 2026 में ही लागू होगी। परीक्षाओं का आयोजन कैसे कराया जाएगा अभी यह तय नहीं है।
CBSE Board:
नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन की सिफारिशों के आधार पर बच्चों के तनाव को कम करने के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई गई है। दरअसल अभी वर्ष 2026 में बारहवीं कक्षा की परीक्षा दूसरी बार जून में आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। अभी तक बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होती है, जिसके रिजल्ट मई तक घोषित कर दिए जाते हैं। इस रिजल्ट के आधार पर जुलाई में पूरक परीक्षा(कंपार्टमेंट) की परीक्षाएं होती हैं। यदि जून में परीक्षा दुबारा आयोजित की जाती है तो पहले परीक्षा दे चुके छात्र दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। दो बार परीक्षा की योजना के तहत छात्रों के पास जून की परीक्षा में अपनी पसंद के किसी एक विषय या सभी विषयों में परीक्षा देने का अवसर होगा। इसके बाद इसका रिजल्ट अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा। इस संबंध में अभी स्कूल प्राचार्यों को भी कुछ स्पष्ट नहीं है। उन्हें बोर्ड की गाइडलाइंस का इंतजार है।
एनबीसीसी के इस फैसले से सुपरटेक इको विलेज टू के बायर्स को मिलेगी बड़ी राहत
CBSE Board: