मकान का तोड़कर लाखों की नकदी और चांदी के सिक्के चोरी

muradnagar news :  जलालपुर रोड स्थित वंदना एंक्लेव निवासी उमेश कुमार के मकान के मेन गेट का कुंडा तोड़कर देर रात अज्ञात चोर लाखों रुपए नगदी व घड़ी तथा चांदी के सिक्के की चोरी कर ले गए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है।
जलालपुर रोड स्थित वंदना एंक्लेव निवासी उमेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने शिकायत पत्र में बताया कि 29 अक्टूबर को उसकी पत्नी के पेट में दर्द था। परिजन पत्नी को लेकर मोदीनगर अस्पताल ले गए। भाई व पिता गांव मिल्क चाकरपुर चले गए। सुबह ड्यूटी से वापस लौटा तो मकान के मेन गेट का कुन्दा टूटा हुआ था। मकान के अन्दर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। सेफ व अलमारी के अंदर से कमेटी के करीब 5 लाख 50 हजार रुपए घड़ी व चांदी के सिक्के गायब मिले।
एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना संदिग्ध दिखाई दे रही है।

muradnagar news :

यहां से शेयर करें