झांसी में मासूम बच्चों की झुलसकर मौत का मामला: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिलदहला देने वाला खु्लासा, सीएम रैलियों में व्यस्त

झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के बाद अब कई सवाल उठ रहे। उपचुनाव के लिए एक के बाद एक रैली कर रहे है। हालाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अदांजा लगाया जा सकता है कि बच्चे किस तरह से झुलस झुलस कर दम तोड़े होगे। बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि नवजात शिशु एनआईसीयू में भीषण आग की चपेट में आने वाले शिशुओं की मौत 70 से 80 फीसदी तक झुलस जाने की वजह से हुई।

यह भी पढ़े : UP News: अतिक्रमण हटाने के लिए फिर चला बुलडोजर

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी नवजात बुरी तरह झुलस गए थे। शरीर एकदम काला पड़ गया था, इस वजह से झुलसने के चंद मिनट के भीतर ही मासूमों ने दम तोड़ दिया। शनिवार को सभी दस मृत नवजातों का पोस्टमार्टम कराया गया। दो-दो डॉक्टरों की तीन टीम ने शवों का पोस्टमार्टम किया।शिनाख्त होने की वजह से शुरुआत में सिर्फ सात नवजात ही पोस्टमार्टम को भेजे गए, जबकि तीन की शिनाख्त न होने से उनके पोस्टमार्टम में पेंच फंस गया था। हालांकि बाद में पहचान होने पर पोस्टमार्टम कराया दिया गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस सुरक्षा के साथ परिजनों को उनके निवास को रवाना किया गया।

डिप्टी सीएम आपके आने से पहले चूना डालने की वीडियो वायरल

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी अस्पताल जा रहे थे। जैसे ही सूचना स्टाफ को मिली तुरंत उन्होंने उनकी आवभगत करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यहाँ कर्मचारी चूना डालते दिख रहे हैं ताकि डिप्टी सीएम का स्वागत किया जा सके।

यहां से शेयर करें