Noida Authority Action on Builders: नोएडा। बिना अनुमति केे भूजल दोहन करने पर सेक्टर-153, 154, 156 में छह बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले कई बार चेतावनी भी दी गई थी। आवंटित भूखंडों के मालिकों पर पंपिंग सेट डी वाटरिंग करने के आरोप पर प्रभारी निरीक्षक थाना नालेज पार्क ग्रेटर नोएडा के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराकर जुर्माना लगाया गया है। इन बिल्डर कंपनियों पर कितना जुर्माना लगाया गया, फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है।
इसमें बिल्डर यूनिएक्सएल डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड, मोंट्री एंट्री प्राइवेट लिमिटेड, जैम विजन टेक प्राइवेट लिमिटेड, किंग पेसइन्फारमेशन प्राइवेट लिमिटेड, वेक्सटेक कंडोमिनियम प्राइवेट लिमिटेड, मदर्सन सुमी इन्फोटेक एंड डिजाइन की परियोजनाओं के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि समय-समय पर प्राधिकरण कर्मियों की ओर से भूखंड स्वामियों को डी वाटरिंग के लिए रोका जा रहा था। वहीं, तमाम नोटिस के बाद भी बिल्डरों ने कार्य नहीं रोका, जबकि आमजन इसकी शिकायत विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से नोएडा प्राधिकरण में कर रहे थे। इससे पहले भी प्राधिकरण ऐसी कार्रवाई कर चुका है।