अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डर के मालिक पर 90 लाख की ठगी का मामला दर्ज
1 min read

अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डर के मालिक पर 90 लाख की ठगी का मामला दर्ज

नोएडा। लगातार बिल्डरों की ठगी की पोल खुल रही है। इस बार दुकान दिलाने के नाम पर बिल्डर ने सेक्टर-48 निवासी डालचंद से 90 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-49 पुलिस ने अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के निदेशक समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़े : पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथनो से आ रही राजनीति की बू, अब भीड़ भी गायब

पुलिस को दी शिकायत में डालचंद ने बताया कि आरोपी निदेशक अवधेश गोयल के अलावा विकास गुप्ता, रजनीश मित्तल, अतुल गुप्ता और कर्मचारी अजय त्रिपाठी ने उन्हें कंपनी की अर्थ तेजोन और अर्थ एक्सप्रेस टू परियोजना में दुकान खरीदने व मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर 90 लाख ठग लिए। सस्ती दरों पर दुकान खरीदने का झांसा देकर आरोपियों ने कई लोगों से ठगी की है। जांच में पता चला है कि कंपनी ने गुरुग्राम, करोलबाग, दिल्ली और सेक्टर-16, नोएडा वाला कार्यालय बंद कर दिया है। इससे पहले भी बिल्डर के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हो चुके है। कई मामलों में वह जेल में भी रह चुका है।

यहां से शेयर करें