हज के लिए शिरडी साईं ट्रस्ट के 35 करोड़ दान की अफवाह फैलाने वालों पर केस
1 min read

हज के लिए शिरडी साईं ट्रस्ट के 35 करोड़ दान की अफवाह फैलाने वालों पर केस

लोगों के बीच फर्जी खबरें फैलाकर अपने मंसूबों को पूरा करने के कोशिश करने वालों के लिए ये एक सबक साबित होगा। दरअसल, सोशल मीडिया पर गूगल सर्च का एक स्क्रीनशॉट काफी शेयर किया जा रहा है। इसमें शिरडी साईं ट्रस्ट द्वारा हज के लिए 35 करोड़ रुपये दान देने की बात कही गई है।

यह भी पढ़े : नवाब सिंह नागर की मेहनत लाई रंग, छपरौला आरओबी का काम जल्द होगा शुरू

 

जिस ट्विटर हैन्डल से खबर ब्रेक उसे पीएम मोदी करते है फाॅलो

तस्वीर में सर्च रिजल्ट में ट्विटर हैन्डल ‘@kavita_tewari ‘  का एक ट्वीट है जिसमें उन्होंने ये दावा किया गया है। साथ में इस ट्वीट की तारीख 20 अप्रैल 2023 की दी गई है। ट्विटर हैन्डल ‘@Mahende83499386’ ने ये स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा कि “जो हिंदू शिरडी जाते हैं उन्हें विशेष रूप से ये देखना चाहिए। देखिए इस सब से क्या होगा। जैसे ही खबर शिरडी साईं ट्रस्ट को मिली तो उन्होंने खबर को झूटा बताया और अफवाह फैलाने वालों पर केस कर दिया।

यहां से शेयर करें