modinagar news गिन्नी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में बुधवार को एक करियर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पूनम शर्मा ने बताया कि स्नातक करने के बाद आप किस प्रकार से अपने आप को आत्म निर्भर बना सकती हो।
महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में चल रहे एम. ए. के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अर्थशास्त्र हमारे चारो ओर पाया जाता है। एक ब्यक्ति तभी सुदृढ़ बन सकता है जब उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो और आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आय और उपभोग में समन्वय बिठाना अति आवश्यक है और यह तभी सम्भव है जब हमें पूरे तरीके से अर्थशास्त्र की जानकारी हो। अत: अर्थशास्त्र करियर को आगे ले जाने का बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। इस मौके पर डॉ सरिता जैन का विशेष योगदान रहा।