महिलाओं में तेजी से बढ रहा कैंसर, जानिए ऐसे क्यो हो रहा है
1 min read

महिलाओं में तेजी से बढ रहा कैंसर, जानिए ऐसे क्यो हो रहा है

फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा ने स्त्री रोग से संबंधित कैंसर के लिए शुरू किया स्पेशल क्लिनिक
नोएडा । दुनिया भर में अब दिल की बीमारियों के मुकाबले कैंसर ज्यादा लोगों की जान ले रहा है। खासतौर पर भारत में स्त्री रोग संबंधी कैंसर के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा कैंसर के मरीज हैं, उसके बाद मुंबई का नंबर आता है। यह ट्रेंड बेहद चिंताजनक है। इसी को ध्यान में रखते हुए कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा ने स्त्री रोग से संबंधित कैंसर के लिए स्पेशल क्लिनिक शुरू की है।
फोर्टिस हॉस्पिटल स्त्री रोग आन्कोसर्जरी कंसल्टेंट  डॉ. प्रिया बंसल ने बताया कि स्त्री रोग संबंधी कैंसर से ज्यादा मौतें इसलिए होती हैं क्योंकि ये बीमारी देर से पता चलती है। समय-समय पर जांच और जागरुकता से कैंसर पर नियंत्रण किया जा सकता है। जितना जल्दी इसका पता चलता हैं उतना ही इसके क्योर होने की संभावना बढ़ जाती है। हमारी इस नई शुरू की गईं क्लिनिक में शुरूआती जांच से लेकर अच्छे इलाज तक की पूरी देखभाल की सुविधा उपलब्ध है।
फोर्टिस हॉस्पिटल के जोनल डायरेक्टर मोहित सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य नियमित जांच और समय पर परामर्श के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। हमारा विशेष क्लिनिक सिर्फ़ एक इलाज की जगह नहीं है है, बल्कि महिलाओं के लिए आशा की किरण है, जो उन्हें अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करता है।

 

यह भी पढ़े : Yogi Cabinet: 24 साल बाद बढ़ाई संस्कृत विद्यालयों-महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति

यहां से शेयर करें