कनाडा के पीएम Justin Trudeau का दावा, कुछ हफ्ते पहले दिये थे भारत सरकार को सबूत
1 min read

कनाडा के पीएम Justin Trudeau का दावा, कुछ हफ्ते पहले दिये थे भारत सरकार को सबूत

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ( Justin Trudeau) ने एक फिर से भारत पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है। ओटावा में मीडिया से बातचीत में पीएम ट्रूडो ने बताया कि हमने कुछ हफ्ते पहले ही भारत सरकार से ऐसे सबूत साझा किए थे, जो हमारे आरोपों को पुख्ता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली जांच में हमारा सहयोग करे। हम भारत से अपील करते हैं कि वो हमारे साथ जुड़कर काम करें, जिससे इस बेहद गंभीर मामले की तह तक पहुंच सकें। हम उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं और हफ्तों से इसके लिए कह रहे हैं।

यह भी पढ़े : Greater Noida Police:इन चोरों ने चोरी का माल बेचकर खरीदी थी क्रेटा गाड़ी

ट्रूडो ने कहा कि जैसा कि मैंने सोमवार को कहा था, हमारे पास ये मानने के पर्याप्त कारण हैं कि भारत सरकार के एजेंट हमारी धरती पर एक कनाडाई की हत्या में शामिल थे। ये एक बहुत अहम बात है, खासकर एक ऐसे देश के लिए जहां कानून का शासन हो। कनाडा में अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर व्यवस्था है। हम भारत सरकार से इस मामले की सच्चाई तक जाने के लिए सहयोग की अपील करते हैं। वही, कनाडाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के पास भारतीय एजेंट्स की कम्युनिकेशन डीटेल्स हैं। भारतीय डिप्लोमैट्स किससे मिले, किससे बात की, इन सबको ट्रैक किया गया था।

कनाडाई अधिकारी के हवाले से इस बात का भी दावा किया है कि जब भारतीय अधिकारियों पर बंद दरवाजे के पीछे दबाव डाला गया तो उन्होंने निज्जर के मर्डर में भारत सरकार के दखल के सबूत होने की बात से इनकार नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि निज्जर की हत्या की जांच में सहयोग मांगने के लिए कनाडा के अधिकारी कई बार भारत दौरे पर गए थे। कनाडा की एनएसए जोडी थॉमस अगस्त में 4 दिन के दौरे भारत आई थीं। सितंबर में जी-20 में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंची थीं। हम अपने कनाडाई सहयोगियों के साथ इस मुद्दे पर लगातार चर्चा कर रहे हैं। हम चाहते हैं भारत भी इस जांच पर कनाडा का साथ दे।

यहां से शेयर करें