ghaziabad news जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद गाजियाबाद की दुर्गावती देवी सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की तीसरी तिमाही बैठक का आयाजन किया गय।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जिला आबकारी, पूर्ति विभाग, मण्डी से समन्वय एवं सहयोग प्राप्त करते हुए खाद्यय लाईसेंसों को बढ़ाने तथा 12 लाख से अधिक टर्न ओवर वाले खाद्यय कारोबारी को लाईसेंस में परिवर्तित करने का निर्देश दिया। जनवरी माह में ऐसे 500 कारोबारियों को लाईसेंस में परिवर्तित करने का लक्ष्य दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय के दोषी पाएं गये कारोबारियों की 3 करोड़ रुपए से अधिक के बकायें कि आरसी को वसूला जाना जरूरी है। फूड हेल्थ सप्लीमेंट के प्रयोग का युवाओं में बढ़ते प्रचलन एवं इससे होनी वाले दुष्परिणामों को देखते हुए इसमें मिलावट रोकने के लिए निर्माण ईकाईयों, रिटेलरों एवं जिमों में सघन अभियान चलाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नगर गम्भीर सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य अरविन्द कुमार यादव, औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी संदीप बंसल, सुशील अरोड़ा, सतीश चन्द्र अग्रवाल, शहजाद चौधरी मौजूद रहे।
ghaziabad news