कम्बोडिया के प्रतिनिधिमंडल का नेहरू वर्ल्ड स्कूल में भव्य स्वागत

ghaziabad news   शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल (एनडब्ल्यूएस ) के विद्यार्थियों ने वीरवार को विकास भवन (कलेक्ट्रेट) में कंबोडिया के चालीस प्रशासनिक अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत किया। नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना है।
एनडब्ल्यूएस के छात्रों ने कार्यक्रम में सिविल सेवा, प्रदूषण नियंत्रण, शिक्षा नीति, और युवा सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रतिनिधियों से संवाद किया, छात्रों की जिज्ञासा और समसामयिक विषयों पर समझ ने सभी प्रतिनिधियों को प्रभावित किया। सांस्कृतिक आदान-प्रदान के प्रतीक स्वरूप, छात्रों ने प्रत्येक अतिथि को भगवद गीता की एक प्रति भेंट की, जो भारत की समृद्ध दार्शनिक परंपरा और शाश्वत ज्ञान का प्रतीक है। इस अवसर पर गाजिÞयाबाद के समस्त जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें