Ghaziabad news कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने वीरवार को कलेक्ट्रेट परिवार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश जन संपर्क एवं सूचना विभाग की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति को सेवा और राष्ट्रहित की साधना बना दिया है। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। अमृत काल को स्वर्णिम काल में बदलना ही भाजपा का संकल्प है।
उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों की भी सराहना की।
भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री के त्याग और तपस्या को जन-जन तक पहुंचाने का भाजपा के एक एक कार्यकर्ता का लक्ष्य है।
विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता और वैश्विक सम्मान की दिशा में बड़ी छलांग लगाई है।

पूर्व महापौर आशु वर्मा और आशा शर्मा ने भी प्रदर्शनी को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक करार दिया। यह प्रदर्शनी 2 अक्टूबर 2025तक आमजन के लिए नि:शुल्क खुली रहेगी।
प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन यात्रा, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान, ऐतिहासिक योजनाओं तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया है।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर कृष्णवीर सिरोही, सुशील गौतम, पप्पू पहलवान, तरुण शर्मा, प्रदीप चौधरी, सुरेंद्र नागर, गौरव चोपड़ा, कपिल वशिष्ठ, विनोद कसाना, कृष्ण त्यागी, नीरज त्यागी, ऋचा भदौरिया, रेणु चंदेला सहित कई पार्षद व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

