कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जनपद में स्वदेशी मेला प्रदर्शनी का किया शुभारंभ 

Ghaziabad news  कैबिनेट मंत्री एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के मंत्री आशीष पटेल ने शनिवार के सेक्टर 23, संजय नगर स्थित रामलीला ग्राउंड में रिबन काटकर स्वदेशी मेला प्रदर्शनी का शुभांभ किया।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मेले में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों को समर्थन देने का आह्वान करते हुए कहा कि यह मेला विकसित भारत एवं उत्तर प्रदेश 2047 के संकल्प की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
कैबिनेट मंत्री ने मेले को 18 अक्टूबर तक जारी रखने का आग्रह किया ताकि दीपावली पर्व के दौरान स्वदेशी उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिल सकें।
महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने सभी अतिथियों, व्यापारियों एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
मेले में लगाई गई यह प्रदर्शनी
मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम समेत कई योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।
समारोह में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी, व्यापारी और उद्यमी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें