Business : देश का औद्योगिक उत्पादन जुलाई महीने में 5.7 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली। Business : औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार में तेजी आई है। देश का औद्योगिक उत्पादन जुलाई में 5.7 फीसदी बढ़ा है। इससे पिछले महीने यह 3.7 फीसदी की दर से बढ़ा था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने यह जानकारी दी।
Business :
एनएसओ की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) पर आधारित औद्योगिक उत्पादन जुलाई महीने में 5.7 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल की समान अवधि में 2.2 फीसदी की वृद्धि हुई थी। वहीं, इससे पिछले महीने यह 3.7 फीसदी की दर से बढ़ा था।
यह भी पढ़ें:- Delhi News:ट्रैफिक पुलिस फिर कई रास्तों में किया बदलाव
आंकड़ों के मुताबिक विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन जुलाई महीने में 4.6 फीसदी बढ़ा है। वहीं, खनन क्षेत्र के उत्पादन में 10.7 फीसदी और बिजली क्षेत्र के उत्पादन में आठ फीसदी की वृद्धि हुई है। एनएसओ ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले चार महीने अप्रैल-जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में 4.8 फीसदी की वृद्धि हुई है।
Business :