डिवाइड से टकराई यात्रियों से भरी बस, 19 घायल

ghaziabad news  वेव सिटी थानाक्षेत्र में बुधवार तड़के यात्रियों से भरी निजी बस दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सन सिटी के सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना में चालक समेत 19 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 13 को अस्पताल ले जाना पड़ा। पुलिस का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उपचार के बाद अपनं गंतव्यों को रवाना हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, एक निजी बस यात्रियों को लेकर हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी। बुधवार तड़के करीब साढ़े चार बजे बस जैसे ही वेव सिटी थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ स्थित सन सिटी के गेट पर पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार बस डिवाइडर से जा टकराई।
टक्कर से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एक हिस्सा टूटकर गिर गया। घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि घटना में चालक समेत 19 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 13 लोगों को निजी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस पूछताछ में घायलों की पहचान थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर के बरासू निवासी बस चालक सुबोध शर्मा, हर्द्विार निवासी ओम सिंह, बरेली के गांव बुढ़िया निवासी सुभरथ, कैफ, रेलवे बाजार नैनीताल निवासी अदास, नेहरू विहार मुखर्जी नगर निवासी स्वर्गप्रताप सिंह, गुलावठी बुलंदशह निवासी मोनू, राजेंद्र नगर हल्द्वानी निवासी कृतिका, खाटूधाम रानीबाग हरिद्वार निवासी हरिप्रिया, रूद्रपुर उत्तराखंड निवासी मयंक कुमार और उनकी पत्नी पुष्पा देवी, कडायकवाडा बागेश्वर उत्तराखंड निवासी कल्पना और पूलवाड़ा पंतनगर दिल्ली निवासी सौरभ के रूप में हुई है।
बताया कि घटना के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे और अधिकांश नींद में थे। जैसे ही बस डिवाइडर से टकराई तो सो रहे यात्री झटके से अगली सीट पर जा गिरे, जिससे वह घायल हो गए। कुल 19 यात्री चोटिल हुए, जिनमें से 13 को खुली या गुम चोट आई। बाकी छह यात्री सामान्य रूप से चोटिल हुए थे। एसीपी का कहना है कि चालक को झपकी आने की बात सामने आई है। कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
क्या कहते हैं एसीपी वेव सिटी
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि घायल यात्री उपचार कराने के बाद अपने गंतव्यों को रवाना हो गए। बस के कब्जे में ले लिया गया है। घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें