नोएडा की बुर्ज खलीफा दिवालिया, निवेशकों की अटकीं सांसे

Supernova Announced Bankrupt: नोएडा की शान बुर्ज खलीफा कही जाने वाली सुपरटेक कंपनी की सुपरनोवा इमारत को दिवालिया घोषित किया गया है। दरअसल, बिल्डर कंपनी पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 700 करोड रुपए बकाया है। बताया जा रहा है कि यह देश की देश की सबसे ऊंची इमारत बन रही थी। जिसमें 70 मंजिल का निर्माण पूरा हो चुका था। दिवालिया घोषित होने के कारण निवेशकों सांसे अटक गई है। इस इमारत में कई सेलिब्रिटी ने अपना घर बुक कर रखा है।

यह भी पढ़ें: फोनरवा ने बताया डा महेश शर्मा के अधिक मार्जिन से जीतने का सिक्रेट, जानेंगे तो हो जाएंगे हैरान

जानें पूरा प्रकरण
नोएडा में सुपरटेक कंपनी की ओर से बनायी की जाने वाली 80 मंजिला इमारत दिवालिया घोषित हो गई है। कंपनी पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 700 करोड रुपए बकाया है। बताया जा रहा है कि यह देश की देश की सबसे ऊंची इमारत बन रही थी। जिसमें 70 मंजिल का निर्माण पूरा हो चुका था। दिवालिया घोषित होने के कारण निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है।

यहां से शेयर करें