Bundesliga : बर्लिन। फ्लोरियन विर्ट्ज़ के अंतिम क्षणों में किये गए गोल की मदद से बायर लीवरकुसेन ने शुक्रवार को बोरूसिया मोंचेनग्लैडबाक को 3-2 से हराकर 62वें बुन्देसलीगा सत्र का आगाज किया। लीवरकुसेन ने मैच में शानदर शुरुआत की और 12वें मिनट में ग्रैनिट झाका ने 20 मीटर की दूरी से बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
Bundesliga :
इसके बाद 38वें मिनट में विर्ट्ज़ बहुत नजदीक से गोल कर लीवरकुसेन को 2-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक लीवरकुसेन की टीम 2-0 से आगे रही। मध्यांतर के बाद मोंचेनग्लैडबाक ने बेहतरीन वापसी की और मैच के 59वें मिनट में निको एल्वेदी और 85वें मिनट में टिम क्लीन्डिएन्स्ट ने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
लीवरकुसेन ने जीत के लिए जोर लगाया और को इटाकुरा द्वारा अमीन आदिल को क्षेत्र में गिराए जाने पर उन्हें अंतिम समय में पेनल्टी दी गई, जिसे विर्ट्ज़ ने गोल में बदलकर लीवरकुसेन को 3-2 से जीत दिला दी।