तीन गांवों की 33 बीघा भूमि पर फैली अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

Ghaziabad news जीडीए ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए शुक्रवार को ग्राम बसन्तपुर सैंतली, नवीपुर बम्बा और असालतनगर में कुल 33 बीघा जमीन पर फैली अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।
प्रवöा रुद्रेश कुमार ने बताया कि इन कॉलोनियों में बिना अनुमति प्लॉटिंग कर सड़कों का निर्माण, इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने, बिजली के खंभे लगाने तथा साईट आॅफिस बनाने जैसे काम किए जा रहे थे। जिन स्थानों पर कार्रवाई हुई, उनमें ग्राम बसन्तपुर सैंतली, नवीपुर बम्बा में खसरा सं. 555 पर सुशील खारी ने लगभग 8000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की गई थी। शोभापुर-बसन्तपुर सैंतली मार्ग पर खसरा सं. 153 पर योगेंद्र सिंह, सुधीर अग्रवाल व अनिल त्यागी ने अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। ग्राम असालतनगर में खसरा सं. 86 पर मुकेश त्यागी, आदेश त्यागी और सचिन त्यागी ने 7000 वर्ग मीटर में अवैध निर्माण किया गया था। जितेन्द्र चौधरी और हरीश तोमर ने भी करीब 8000 वर्ग मीटर में अवैध प्लॉटिंग की गई थी। प्राधिकरण ने इन सभी जगहों पर बनाई गई सड़कें, बाउंड्री वॉल, साईट आॅफिस और अन्य निमार्णों को ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण का अवैध निर्माणकर्ताओं ने विरोध  जताया, लेकिन पुलिस और जीडीए की टीम ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया।
प्रभारी प्रवर्तन जोन-2 ने कहा कि बिना अनुमति निर्माण करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि अगले माह भी ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी। इस मौके पर सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रवर्तन जोन-2 का पूरा स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल एवं प्रवर्तन दस्ता मौजूद रहा।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें